Gorakhpur Hospital Tragedy: आज इलाहाबाद HC में होगी सुनवाई, न्यायिक जांच की मांग

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 10:08 AM (IST)

लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में न्यायिक जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई है। इस याचिका को सामाजिक कार्यकर्त्ता कमलेश सिंह और हाईकोर्ट की वकील सुनीता शर्मा ने दाखिल की है।

जानकारी के अनुसार गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत पर योगी सरकार की तरफ से कहा गया है कि मौत की वजह ऑक्सीजन सप्लाई का रुकना नहीं है, जबकि डीएम की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑक्सीजन सप्लाई कंपनी पुष्पा सेल्स ने लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित की, जिसके लिए वो जिम्मेदार है।

गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 10 अगस्त की शाम ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई थी, जिसकी वजह से 36 बच्चों की मौत हो गई थी। बताया गया कि जब अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी थी और बच्चों की जान सिर्फ एक पंप के सहारे टिकी हुई थी। तब से अब तक इसी अस्पताल में करीब 70 बच्चों की मौत हो चुकी है।