रेलवे टेंडर घोटालाः लालू को मिली अंतरिम जमानत, 19 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 08:11 PM (IST)

पटनाः रेलवे टेंडर घोटाला मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अंतरिम जमानत मिल गई है। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लालू की पेशी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हुई थी। इसके साथ ही राजद नेता तेजस्वी यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी कोर्ट में पेश हुए थे। अब इस मामले की सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
PunjabKesari
इसके चलते बुधवार को राबड़ी देवी दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने लालू को भी पेश होने का आदेश दिया था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे। इससे पहले 6 अक्टूबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पहले ही जमानत दे दी है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने रांची और पुरी के दो होटलों के रखरखाव की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंप दी थी। इसके एवज में लालू ने पटना में स्थित तीन एकड़ जमीन अपने नाम लिखवा ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static