उत्तराखंड में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मुख्यमंत्री ने बताया- अब तक 16 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 02:38 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में भारी बारिश पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत करवा दिया गया है। कई जगह मकान, पुल आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव कार्यों के लिए 3 हेलीकॉप्टर तैनात होंगे।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बारिश की वजह से कई जगह पुल, मकान टूट गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है। मदद के लिए सेना के हेलीकॉप्टर भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने नैनीताल के लिए 2 हेलीकॉप्टर और एक हेलीकॉप्टर देहरादून के लिए मंगवाया है।

वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मंगलवार को 11 लोगों और सोमवार को 5 लोगों की मरने की खबर आई थी। कुछ लोगों की दबे होने की भी जानकारी आई है। जैसे-जैसे मौसम साफ होगा वैसे स्थिति का सही आंकलन होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static