चमोलीः हेमकुंड साहिब में हुई भारी बर्फबारी, प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 11:15 AM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में भारी बर्फबारी हुई है। अभी तक 1-2 फीट बर्फ गिर चुकी है।

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए चमोली एसपी श्वेता चौबे ने बताया कि हेमकुंड की ओर जाने वालों को मौसम साफ होने तक घांघरिया और गोविंदघाट पर रोक दिया गया है। साथ ही ऋषिकेश, श्रीनगर, नगरासू गुरुद्वारे में रुके हुए यात्रियों से अपील है कृपया अभी यात्रा न करें। मौसम साफ होते ही तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब की तरफ भेजा जाएगा।

बता दें कि चारधाम सहित अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों से अनुरोध है कृपया ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग शूज, चलने के लिए छड़ी, टोपी, दस्ताने आदि अपने साथ जरूर रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static