केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर क्रैश, बाल-बाल बचे यात्री

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 01:09 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ हेलीपैड पर टेक ऑफ करते समय हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट और 6 यात्री सवार थे। वहीं सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार सुबह 11 बजकर 23 मिनट की है, जहां केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह क्रैश हो गया। वहीं हेलिकॉप्टर यूटीयर हेली कंपनी का बताया जा रहा है।

बता दें कि इससे पहले 21 अगस्त 2019 को भी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र के गांवों में राहत सामग्री पहुंचा रहा एक हेलीकॉप्टर तार से टकराकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट और इंजीनियर सहित 3 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर के भी परखच्चे उड़ गए थे।

Nitika