उत्तरकाशीः राहत सामग्री पहुंचाकर आ रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 01:07 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में देहरादून से राहत सामग्री पहुंचाकर आ रहा हेलीकॉप्टर बिजली की तारों में उलझने से क्रैश हो गया। इस घटना में हेलीकॉप्टर सवार पायलट राजपाल, सह-पायलट कपल लाल और एक स्थानीय व्यक्ति रमेश सांवर की मौके पर ही मौत हो गई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, देहरादून से उत्तरकाशी के लिए निकला हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाकर वापस लौट रहा था। इसी बीच हेलीकॉप्टर बेस कैम्प आराकोट से 5 किमी. दूरी पर स्थित मोलडी में बिजली की तारों से उलझने के बाद पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया। इस घटना में हेलीकॉप्टर सवार पायलट राजपाल, सह-पायलट कपल लाल और एक स्थानीय व्यक्ति रमेश सांवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि उत्तरकाशी जिले के बाढ़ प्रभावित आराकोट क्षेत्र में देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से 3 भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों के द्वारा राहत सामग्री भेजी जा रही थी।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static