देवभूमि में जल प्रलय: UP के बिजनौर से बनारस तक हाई अलर्ट, नाव चलाने पर लगी रोक

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तराखंड के तपोवन में ग्लेशियर पिघलने से तबाही मची हुई है। उत्तराखंड DGP का कहना है कि बाढ़ के बाद करीब 100-150 लोग लापता हैं। 3 शव मिले हैं और 16 घायलों को बचाया गया है।
PunjabKesari
वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने सतर्कता के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही गंगा नदी में पानी बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं।
PunjabKesari
यूपी में बिजनौर लेकर बनारस तक गंगा नदी के किनारे के शहरों के प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। 
PunjabKesari
इतना ही नहीं चमोली जिले में ऋषि गंगा नदी पर बांध टूटने की सूचना के बाद ऋषिकेश में प्रशासन ने गंगा नदी में राफ्टिंग पर रोक लगा दी है। साथ ही लोगों से अपील की है कि गंगा का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है, इसलिए नदी के अंदर ना जाएं।
PunjabKesari
चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। कर्णप्रयाग में अलकनंदा नदी किनारे बसे लोग मकान खाली करने में जुटे हैं। 
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static