Love marriage करनी हिना को पड़ी मंहगी, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 03:03 PM (IST)

कौशांबी: कौशांबी की कोखराज पुलिस ने चर्चित हना तलरेजा हत्याकांड का में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि हिना की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पति अदनान खान ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद हिना का शव खेतों में फेंक दिया था ताकि पुलिस को शक न हो।
फेसबुक से हुई थी मुलाकात
बताया जा रहा है कि फेसबुक के जरिए इलाहाबाद के शाहगंज की रहने वाली हिना की मुलाकात अदनान खान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बन चुके थे। जनवरी 2017 में दोनों ने शादी कर ली। अदनान के घरवाले हीना से खुश नहीं थे इसलिए उसने दूसरी शादी कर ली। जब हीना को दूसरी शादी की जानकारी हुई तो उसने अपने पति की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अदनान ने पुलिस के सामने हीना से माफी मांगी और उसको किसी तरह मनाकर घर ले आया। 4 जुलाई को अदनान खाँ अपने दो साथियों के साथ हिना को एक ढाबे में खाना खिलाने के बहाने से लाया और गोली मारकर हत्या कर दी।
अदनान ने कबूल कर लिया जुर्म
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद अदनान खां ने अपना इकबालिया जुर्म कबूल कर लिया। अदनान का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से हिना उसको ब्लैकमेल कर रही थी इसी लिए उसने हिना तलरेजा का अपने साथियों के साथ मिलकर कत्ल कर दिया। अदनान ने वारदात में संलिप्त अपने दो अन्य साथियों की बात भी कबूल की है।