हिन्दू महासभा ने नेहरु के नाम पर बाल दिवस मनाने का किया विरोध

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 07:47 PM (IST)

मेरठ: हिन्दू महासभा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाने का विरोध किया है।

महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि अगर सरकार जरुरी समझती है तो फिर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बाल दिवस मनाने की घोषणा करे, ताकि हमारे बच्चों में बचपन से ही देश को लेकर आदर, सम्मान पैदा हो। 

इस संबंध में हिन्दू महासभा द्वारा शारदा रोड कार्यालय पर एक बैठक का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा देश में जवाहर लाल नेहरु के नाम पर बाल दिवस का विरोध करती रही है और करती रहेगी।