हिन्दू युवा वाहिनी के प्रत्याशी उतारने की खबर फर्जी: योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 08:41 PM (IST)

लखनऊ: भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने आज इस बात से इंकार किया कि उनका संगठन हिन्दू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश की कुछ विधानसभा सीटों पर भाजपा के खिलाफ लडेगा। योगी ने इस बारे में आ रही खबरों को ‘फर्जी’ बताया। योगी गोरखपुर से सांसद हैं और विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक भी। 

उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में सब खबरें फर्जी हैं। मैं अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा हूं।’’ भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी होते समय योगी भी मंच पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताआें के साथ मौजूद थे। इससे पहले वाहिनी के राज्य अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा था कि उनके संगठन ने पूर्वी क्षेत्र की छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। 

वाहिनी ने पडरौनी, खड्डा, कसया (सभी कुशीनगर), पनियारा (गोरखपुर) तथा सिसवा और फरेंदा (महाराजगंज) से प्रत्याशी उतारे हैं। इन सभी छह सीटों पर भाजपा भी अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।  भाजपा में विशेषकर योगी के संसदीय क्षेत्र में मजबूती से मांग हो रही थी कि योगी को मुयमंत्री पद का उमीदवार बनाया जाए। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें