अखिलेख-माया को मात दे सबसे महंगा बिका ''मोदी घोड़ा'', इतने में हुई नीलामी

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 03:54 PM (IST)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान शनिवार को हो रहा है। इसी के साथ ही एक महीने का चुनावी संग्राम शुरू हो जाएगा। यूपी में किसका राजतिलक होगा इस पर नतीजा तो 11 मार्च को सामने आएगा लेकिन उससे पहले अमरोहा में चल रहे घोड़ा मेले में मोदी घोड़े ने अखिलेश को मात दे दी है। दरअसल घोड़ा मेले में नेताओं के नाम पर घोड़ों का नाम रखा गया।

घोड़ों को बेचे जाने के लिए होने वाली नीलामी में उनकी नस्ल, कद-काठी बहुत अहमियत रखती है लेकिन घोड़े को किस नेता के नाम से बेचा जा रहा है, ये भी मायने रखता है। घोड़ा मेले में घोड़े बेचने वालों ने उनके नाम दिग्गजों के नाम पर रख दिए जिसमें एक का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया तो एक का अखिलेश और अन्य एक का मायावती। इन घोड़ों की नीलामी 80,000 रुपए से शुरू होकर 3 लाख रुपए पर जाकर खत्म हुई। मोदी घोड़ा सबसे महंगा 3 लाख में बिका तो वहीं अखिलेश 1.30 लाख में जबकि मायावती 2 लाख में नीलाम हुआ।