PM के पक्ष में रैली निकालना महिला को पड़ा भारी, पति ने दे दिया तलाक

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 08:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर रोक लगाने के बावजूद भी यह मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बरेली का सामने आया है जहां एक महिला को उसके पति ने इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए निकली गई रैली में शामिल हुई थी। गुस्साए पति ने पहले तो महिला की जमकर पिटाई की और फिर तीन तलाक देकर उसको मासूम बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार 3 तलाक के खिलाफ सख्त कानून लेकर आ रही है इसलिए ये धन्यवाद रैली निकाली गई थी। इसमें तलाक पीड़ित महिलाओं के साथ मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुई। पीड़िता फायरा भी इस रैली में शामिल हुई थी जिस पर उसका पति भड़क गया और उसे 'तलाक तलाक तलाक' कहकर घर से निकाल दिया। महिला और उसका बच्चा रातभर बाहर बैठे रहे। जब वह न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंची तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। फायरा के मुताबिक उसने डेढ़ साल पहले दानिश से लव-मैरिज की थी। शादी के बाद पता चला कि दानिश का अपनी मामी से अवैध संबंध है और उसका एक बेटा भी है। जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था।