बजरंग पुनिया-विनेश फोगाट को ट्रायल से मिली छूट पर बोले बृजभूषण सिंहः मैंने पहले ही कहा था पॉलिसी को लेकर है संघर्ष
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 11:19 AM (IST)

गोंडा: एशियन खेलों में शामिल होने के लिए बजरंग पुनिया व विनेश फोगाट को ट्रायल से मिली छूट पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व प्रमुख व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि यह पॉलिसी को लेकर चल रहा संघर्ष है इनकी असली पीड़ा क्या थी यह देश के सामने आ गया है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को नवाबगंज के नंदिनी नगर इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
विनेश-बजरंग को ट्रायल से मिली छूट में दिल्ली उच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप से किया इनकार
नई दिल्लीः दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में दी गई छूट में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया। न्यायाधीश सुब्रमण्यम प्रसाद ने अंडर-20 विश्व चैम्पियन अंतिम पंघाल और अंडर- 23 एशियाई चैम्पियन सुजीत कलकल द्वारा दायर याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने विनेश और बजरंग को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश देने के खिलाफ अपील की थी। फोगाट और पूनिया को भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने मंगलवार को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया। दूसरे पहलवानों के लिए ट्रायल 22 और 23 जुलाई को होने हैं।
12 अगस्त को होंगे कुश्ती महासंघ के चुनाव
भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 12 अगस्त को होंगे जिसमें महाराष्ट्र चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होगा क्योंकि निर्वाचन अधिकारी न्यायमूर्ति एमएम कुमार ने दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों को भागीदारी के लिए अयोग्य करार दिया। इससे पहले छह जुलाई को चुनाव होना था, फिर 11 जुलाई को पुनर्निर्धारित किया गया था लेकिन गुवाहाटी हाईकोर्ट ने असम कुश्ती संघ की याचिका पर फिर से रोक लगा दी थी।