IAS तिवारी मौत मामला, घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 08:34 PM (IST)

लखनऊ: कर्नाटक काडर के आईएएस अनुराग तिवारी की संदिग्ध मौत के मामले में आज लखनउ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस रिस्पांस वाहन में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। 

एसएसपी दीपक कुमार ने कहा, ‘‘एेसी सूचना मिली थी कि अनुराग तिवारी की मौत के बाद पुलिस रिस्पांस वाहन 467 पर तैनात सिपाही घटना के आधे घंटे के बाद घटना स्थल पर पहुंची थी। इसी लापरवाही की जानकारी मिलने पर इन तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि गत 17 मई को आईएएस तिवारी का शव मिलने की सूचना पुलिस को डायल 100 की पुलिस रिस्पांस वाहन को सुबह पांच बजकर 33 मिनट पर दी गयी थी। एेसा आरोप है कि पुलिस का यह वाहन आधे घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंचा था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 मई को आईएएस तिवारी की मौत के मामले की सीबीआई जांच करने की सिफारिश की। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी तिवारी मीराबाई मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे थे। 17 मई की सुबह उनका शव संदिग्ध परिस्थितयों में गेस्ट हाउस के बाहर पाया गया था।