‘अल्पसंख्यक नहीं होते तो देशभर में पूजे जाते अंसारी बंधु’

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 08:54 PM (IST)

गाजीपुर (अनिल कुमार): पूर्वांचल में गैंगवार जब भी होता था तो अंसारी बंधुओं का नाम जरूर आता था लेकिन वक्त के साथ ये अंसारी बंधु राजनीति में ऐसे गये कि माफिया से माननीय हो गये। कुछ दिन पूर्व अपनी पार्टी कौमी एकता दल का विलय सपा में क्या किया प्रदेश में भूचाल आ गया और फिर ये सपा की जगह बसपा में हाथी की सवारी करने लगे। बसपा में ज्वाइनिंग के दिन मायावती ने जहां इन्हें क्लीन चिट दिया था आज उन्हें बसपा के जोनल को-आर्टीनेटर मुनकाद अली ने कहा कि ये अल्पसंख्यक समाज के नहीं होते तो इनकी पूजा होती।

अल्पसंख्यक समाज से नहीं होते तो इनकी पूजा होती 
जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद विधानसभा में बसपा ने अंसारी बंधुंओं के सहारे एक बार फिर अपनी ताकत दिखलाने के लिए एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि जोनल कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली थे। आज उन्होंने कार्यकर्तों को संम्बोधित करते हुए कहा कि अंसारी परिवार के बारे में पूरे इलाके में कहीं भी एक इंच जमीन की कब्जा या लूट-पाट किया हो यह किसी ने नहीं बताया। उन्होंने कहा कि अंसारी बंधु आज अल्पसंख्यक समाज से नहीं होते तो जिले ही नहीं देश में इनकी पूजा होती।

अखिलेश से लेना है अपमान का बदला 
मुनकाद ने कहा कि पिछले दिनों इनका नाम लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा अपमानित किया गया। यह अपमान उनका नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम समाज का है। इस अपमान का बदला लेना है। अपमानित करने वालों को मिटाने का काम करना है। उन्होंने बताया कि बसपा में आने से बसपा को इस चुनाव में लाभ होगा वहीं हाजी याकूब के ऑडियो वाले प्रकरण पर कहा कि इससे साम्प्रदायिकता फैलेगी।

अखिलेश की मेट्रो चलती ही नहीं-अफजाल अंसारी 
लोगों को सम्बोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने मुख्यमंत्री पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन किलोमीटर मेट्रो खड़ा किया लेकिन वह चलती नहीं और कहते हैं कि काम बोलता है। यमुना एक्सप्रेस-वे, हाइवे पर जेट विमान उतारा लेकिन वो सड़क आम जन के लिए नहीं खुली। यह सड़क इसलिए बनी कि इटावा और सैफई इसी सड़क पर हैं। इस दौरान मीडिया पर भी तंज कसने से गुरेज नहीं किया।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें