योगी सरकार द्वारा बंद कराए जा रहे अवैध बूचडख़ाने पर बाबा रामदेव ने दिया ये बयान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 03:42 PM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार द्वारा यूपी में अवैध बूचडख़ाने बंद कराए जाने पर योगगुरू बाबा रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। बाबा ने कहा कि यूपी में जो भी अवैध रूप से संचालित हो रहा है उसे बंद किया जाना चाहिए। बूचडख़ाने हों या फिर अवैध खनन बंद होना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यूपी में हर क्षेत्र में गैर कानूनी काम हो रहा है उसे भी बंद किया जाना चाहिए। बाबा ने ये बातें लखनऊ में आयोजित एक समारोह के दौरान कही। 

तीन तलाक को उचित नहीं मानेंगे न्याय पर भरोसा करने वाले
वहीं तीन तलाक के मुद्दे पर बाबा ने कहा कि न्याय पर भरोसा करने वाले तीन तलाक को उचित नहीं मानेंगे। 

योगी के सीएम बनाए जाने का किया स्वागत
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी की जनता योगी है, साथ ही यूपी के लोग भी योगी हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया और यूपी के विकास की उम्मीद जताई। 

गौरतलब है कि यूपी में अवैध कत्लखाने बंद हो जाने से मीट कारोबार पर काफी ज्यादा असर पड़ा है और इसके व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मीट कारोबारी इस मामले को लेकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।