इमरान खान अपने आप में सुधार कर लें जिससे शांति बनी रहे वर्ना..: अठावले

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 10:34 AM (IST)

मथुरा: धर्मनगरी मथुरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दो टूक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इमरान खान अपने आप में सुधार कर लें जिससे शांति बनी रहे क्योंकि पहले भी कारगिल युद्ध में हम पाक को हरा चुके हैं और अगर अब भी नहीं माने तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। 

धारा 370 हटाने के फैसले से जम्मू कश्मीर की जनता खुश
केंद्रीय मंत्री ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के फैसले को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का साहसिक कदम बताया। साथ ही कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता आज बहुत खुश है क्योंकि बहुत समय बाद ऐसा फैसला आया है। 

जम्मू कश्मीर में विकास के लिए करेंगे बड़े उद्यमियों से अपील
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकरिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि वह बड़े उद्यमियों से अपील करेंगे कि जम्मू कश्मीर में विकास और पर्यटन को बढ़ावा दें और उद्यम स्थापित करें, ताकि बेरोजगारी दूर हो सके। 

मोबलिंचिंग रोकने के लिए बने कानून
मोब्लींचिंग की घटनाओं को देश व समाज को बदनाम करने वाली बताते हुए कहा कि इसकी रोकथाम के लिए कानून बनाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static