LIVE यूपी चुनाव: चौथे चरण का चुनाव संपन्न, 61 % हुआ मतदान

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 11:18 PM (IST)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 61 प्रतिशत से अधिक मतदाताआें ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिनमें पिछड़ा बुंदेलखंड भी शामिल है। कुल 1. 84 करोड़ मतदाताआें में से शाम पांच बजे तक 61 प्रतिशत से अधिक ने मत डाले। मतदान केन्द्रों के भीतर चूंकि लंबी कतारें थीं इसलिए आंकडा 63 प्रतिशत के पार भी जा सकता है।

कार्यालय के मुताबिक मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। महोबा में दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के संघर्ष में फायरिंग हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। सपा प्रत्याशी सिद्धगोपाल साहू और बसपा प्रत्याशी अरिमर्दन सिंह के समर्थकों के वाहन आपस में टकरा गए, जिसके बाद झगड़ा बढ गया और दोनों पक्षों की आेर से फायरिंग की गई।

घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सुबह मतदान की गति धीमी थी लेकिन दिन चढने के साथ मतदाताओं की भीड बढती गई। बुंदेलखंड के अलावा नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ समझे जाने वाले रायबरेली में भी आज ही मतदान हुआ।

सुरक्षा की नजर से भारी पुलिस बल तैनात
निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण में इस बार 18 से 19 साल के तीन लाख 26 हजार 473 मतदाता वोट डाल सकेंगे। चौथे चरण के मतदान के लिए कुल 12 हजार 492 मतदान केन्द्र और 19 हजार 487 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान की व्यवस्थाआें पर नजर रखने के लिए 51 पर्यवेक्षकों, 8 पुलिस पर्यवेक्षकों, 2090 सूक्ष्म पर्यवेक्षक, 1643 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 222 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 318 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। इस चरण के लिए 3609 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय बल तथा पुलिस बल तैनात किया गया है।
 इतने प्रतिशत हुई वोटिंग:-

जिला प्रतिशत
रायबरेली 61%
प्रतापगढ़ 56%
कौशांबी 58.4%
इलाहाबाद 54.75%
जालौन 60%
झांसी 58.4%
ललितपुर 71%
महोबा 62%
बांदा

60.2%

हमीरपुर 61.50%
चित्रकूट 61.43%
फतेहपुर 58.74%