मऊ में भारत बंद फ्लापः पुलिस बल तैनात देख घराें में दुपके प्रदर्शनकारी, दूर-दूर तक नहीं आए नजर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 03:49 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम)-आज पुरे देश में आरक्षण समाप्त करने काे लेकर सवर्ण व आेबीसी समुदाय के लाेगाें द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसके मद्देनजर मऊ जिले में पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है। जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स तैनात की गई है। इतना ही नहीं किसी तरह के दंगे-फसाद न हाें इसे राेकने के लिए सीओ राज कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया। 
मऊ जिले में फ्लाप नजर आया भारत बंद 
मऊ जिले में भारत बंद फ्लाप नजर आ रहा है। जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स तैनात देख प्रदर्शनकारी घराें से बाहर नहीं निकले आैर दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आए। फिलहाल मऊ में शांति व्यवस्था कायम है।


प्रदर्शनकारियाें काे बख्शा नहीं जाएगाः पुलिस अधीक्षक

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ल ने बताया कि भारत बंद काे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है और जिले की सुरक्षा के लिए 100 रिक्रूट आरक्षी, दो कम्पनी पीएसी और यूपी पुलिस बल जगह जगह तैनात किया गया है। कोई भी व्यक्ति प्रदर्शन करता दिखा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। 

बिहार में दाे गुटाें में झड़प 

भारत बंद का असर बिहार में देखने काे मिला है। आरा आैर छपरा में दाे गुटाें के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं। प्रर्दशनकारियाें द्वारा पत्थरबाजी के साथ साथ ट्रेन काे भी राेका गया है। इस दाैरान प्रर्दशनकारियाें द्वारा आरक्षण हटाआे, देश बचाआे के नारे भी लगाए गए। 

2 अप्रैल काे दलिताें ने भी किया था भारत बंद
ज्ञात हाे कि बीते 2 अप्रैल काे एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम काेर्ट द्वारा किए गए बदलाव काे लेकर दलिताें ने भारत बंद किया था। इस दाैरान पूरे देश में जगह जगह धरना प्रर्दशन हुए। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में इस दाैरान हिंसा आैर आगजनी की गई। जिसमें कई लाेगाें की माैत भी हुई। हालांकि दलिताें द्वारा किया गया भारत बंद पूरी तरह से सफल रहा। 

इसी दाैरान साेसल मीडिया पर आरक्षण खत्म करने काे लेकर खबरें ट्रेंड करने लगीं। जिसमें ये कहा गया कि सवर्ण आैर आेबीसी अब 10 अप्रैल काे भारत बंद करेंगे। जाे पूरी तरह से फ्लाप साबित हुआ है। 

Punjab Kesari