माेदी-याेगी सरकार पर मायावती का जाेरदार हमला, कहा-आने वाले दिन भाजपा के लिए अच्छे नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 03:46 PM (IST)

आजमगढ़ः आजमगढ़ के रानी चेकपाेस्ट मैदान में महारैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमाे मायावती ने केंद्र आैर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि पूर्वांचल का विकास तब होगा जब योगीजी को मंदिरों से फुर्सत से मिलेगी। अयोध्या में राम मंदिर बनने से किसी भी दलित का विकास नहीं होगा। दलितों के लिए भगवान बाबा साहेब अंबेडकर ही हैं।

बहकावे में आकर न दें भाजपा काे वाेट 
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए अयोध्या में राम मंदिर बनवाने और एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है। मायावती ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के बहकावे में आकर आप भाजपा को वोट मत देना।

याेगी पर कसा तंज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कंसते हुए उन्होंने कहा कि योगी पूर्वांचल का विकास तब करेंगे जब उन्हें फुर्सत मिलेगी। योगी पूर्वांचल का विकास नहीं कर रहे हैं।

आने वाले दिन भाजपा के लिए अच्छे नहीं
वहीं केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि मोदी विदेश में अपनी छोटी-छोटी उपलब्धि बता रहे हैं। लेकिन अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया। मोदी सरकार केवल लोगों को लुभाने के लिए योजना बनाती है,जबकि उन्हें पूरा करने पर काम नहीं करती है। सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल विपक्षियों और चुनाव जीतने के लिए कर रही है भाजपा। भाजपा के लिए अब आने वाले दिन अच्छे नहीं हैं।