YOGA DAY: भारत-चीन सीमा पर तैनात ITBP के जवान 14 हजार फीट की ऊंचाई पर कर रहे योग

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 11:24 AM (IST)

 

चमोलीः अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी के हिमवीर भारी बर्फ और ठंड से जमा देने वाली बर्फ में योग कर रहे है। ये जवान 14000 फीट पर बद्रीनाथ धाम से 24 किमी. दूर सतोपंथ और वसुधारा के पास भारी बर्फ के ऊपर योग कर पसीना बहा रहे है। 73 जवान अपने आपको बर्फ में चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए योग कर रहे है।
PunjabKesari
जवान भारी बर्फ और हाड़ मास को जमा देने वाली बर्फ में योग की विभिन्न क्रियाएं कर रहें हैं। जिस तरह से लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे, उसके बाद तनाव का माहौल है। इस सबके बीच आईटीबीपी के हिमवीर अपने आपको भारत चीन सीमा के विषम भौगोलिक परिस्थितियों के लिए तैयार कर रहे है और इन 73 जवानों में 13 महिला जवान भी शामिल है।
PunjabKesari
बता दें कि बर्फ में इनके इरादे बहुत फौलादी है और सीमा पर हर चुनौतियों को पार करने को तैयार है। सहायक सैनानी भारतीय पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान औली के नरेंद्र सिंह रावत ने कहा इन दिनों सतोपंथ और वसुधारा में आईटीबीपी के हिमवीर को बर्फ में हिमालयी चुनौतियों से निपटने के गुर सिखाया जा रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static