मुख्तार अंसारी के खाने में जेल प्रशासन ने मिलाया जहर-विधायक प्रतिनिधि

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 08:05 PM (IST)

मऊ(जाहिद इमाम)- बांदा जेल में बंद बसपा के मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी को अचानक आज दिल का दौरा पड़ने से हालत गम्भीर हो गई है। मुख्तार की हालत काे देखकर उनकी पत्नी अफशा खातून एेसा सदमा लगा कि उन्हें भी हार्ट अटैक आ गया। दाेनाें काे ईलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

इस मामले काे लेकर जब मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि आनंद यादव से बात की गई ताे उन्हाेंने जेल प्रशासन पर गंभीर आराेप लगा दिया। आनंद यादव ने कहा कि जेल प्रशासन ने अंसारी के खाने पीने में जहर मिलाया है। अगर इसकी जांच की जाएगी तो खुलासा भी हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अंसारी को तकलीफ देने के लिए ही बांदा जेल शिफ्ट किया गया है। उनके साथ शुरू से ही नाइंसाफी हो रही है। 

वहीं बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की इस सरकार ने विधायक जी को सुरक्षा देने में आना कानी कर रही है। विधायक जी ने सरकार से लखनऊ जेल भेजने की अपील की थी लेकिन उनके साथ कोई घटना करने के लिए नहीं भेजा गया और आज ये घटना हो गई। इस मामले में निष्पक्ष जाँच हाेनी चाहिए।