जन्माष्टमी: बांके बिहारी मंदिर में भीड़ हुई बेकाबू, भगदड़ में 2 की मौत, मंगला आरती के दौरान हुआ हादसा

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 07:53 AM (IST)

नेशनल डेस्कः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय दर्दनाक हादसा हो गया। अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ श्रद्धालुओं का दम घुट गया। जिसकी वजह से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई । जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है। भगदड़ में दबकर 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मरने वाली की पहचान नोएडा की निर्मला देवी और जबलपुर के राजकुमार के रूप में हुई है।

शुरूआती मिली जानकारी के अनुसार भीड़ बढ़ने के कारण यह हादसा हुआ है। रात दो बजे मंगला आरती शुरू होने से पहले ही भीड़ का दबाव बढ़ने लगा और सफोकेशन की वजह से करीब 50 लोग बेहोश होकर गिर पड़े। 

मंदिर में जिस समय हादसा हुआ उस समय डीएम,एसएसपी ,नगर आयुक्त सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को वृंदावन के राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और सौ शैय्या अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दो श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

static