UP सरकार ने बदला झांसी रेलवे स्टेशन का नाम, रखा गया वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 12:47 AM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवम शर्मा ने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। 

उन्होंने बताया, ‘‘इसके लिए पहले स्टेशन के नाम का कोड बनाकर उसे सिस्टम में अपडेट किया जाएगा। उसके बाद झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो जाएगा।'' उन्होंने कहा कि यह काम जल्दी पूरा कर लिया जाएगा।

Koo App
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई जी के नाम पर अब झांसी रेलवे स्टेशन को ’वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम पर जाना जाएगा। शत शत नमन! इसके संबंध में आवश्यक अधिसूचना उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 30 Dec 2021

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर ट्वीट किया है, ‘‘उत्तर प्रदेश का झांसी रेलवे स्टेशन अब 'वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा।'' प्रदेश सरकार पहले ही तीन प्रमुख स्थानों के रेलवे स्टेशन का नाम बदल चुकी है। इलाहाबाद का प्रयागराज, मुगलसराय का दीन दयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News

static