जिस JNU में लगे राष्ट्र विरोधी नारे, एक साल बाद वहां होगी ‘मोदी सूत्र’ पर परिचर्चा

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: देश दुनिया में नाम कटा चुके प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू से अच्छी खबर है। खबर यह है कि जहां पर पिछले साल राष्ट्र विरोधी नारे लगे थे। इसी हफ्ते 3 फरवरी यानी शुक्रवार को वहां पर मोदी सूत्र पुस्तक का विमोचन होगा। साथ ही इस पर परिचर्चा होगी। 

मोदी सूत्र पुस्तक वरिष्ठ पत्रकार हरीश चन्द्र बर्णवाल ने लिखी है। साथ ही यह पुस्तक हैरी पॉटर सिरीज छापने वाले ब्लूम्सबरी प्रकाशन से छपकर आई है। पुस्तक पर होने वाली इस परिचर्चा में भाग लेंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के निदेशक राम बहादुर राय, जेएनयू के डायरेक्टर जेनरल के.जी. सुरेश, आज तक के एंकर और एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट) सईद अंसारी, हिन्दुस्तान समाचार के निदेशक और राज्य सभा सदस्य आर.के. सिन्हा और जेएनयू के प्रोफेसर अश्विनी महापात्रा।

गौरतलब है कि लेखक हरीश चन्द्र बर्णवाल पिछले 15 साल से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं। उन्होंने स्टार न्यूज और आईबीएम समेत कई संस्थानों में काम किया है। हरीश ने अब तक पांच पुस्तकें लिखी हैं, जबकि उन्हें भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार, हिन्दी अकादमी पुरस्कार समेत कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं। हरीश चन्द्र बर्णवाल से संपर्क उनकी वेबसाइट के जरिये किया जा सकता है।