कैराना उपचुनाव: जयंत के मास्टर स्ट्रोक से बढ़ गई भाजपा की मुश्किलें

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 12:56 PM (IST)

यूपी डेस्क: कैराना लोकसभा उपचुनाव से पहले रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के खेले गए मास्टर स्ट्रोक से भाजपा की मुस्किलें और बढ़ गई हैं। लोकदल के प्रत्याशी कंवर हसन ने राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को समर्थन देने का ऐलान किया है। बता दें कि रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने उनके देवर कंवर हसन लोकदल के प्रत्याशी के रूप में उतरे थे। लेकिन अब वह रालोद प्रत्याशी के समर्थन में आ गये हैं। इससे अब कैराना की लड़ाई भाजपा की मृगांका सिंह बनाम विपक्षी गठबंधन की हो गयी है। 

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने बताया कि लोकदल प्रत्याशी कंवर हसन आज कैराना में पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में रालोद में शामिल हो गये। अहमद ने दावा किया कि गठबंधन उम्मीदवार तबस्सुम हसन उपचुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेंगी। कैराना में एक तरफ जहां भाजपा अकेले चुनाव लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, बसपा, सपा ने रालोद प्रत्याशी तबस्सुम हसन का समर्थन किया है। कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होना है और मतगणना के लिए 31 मई की तारीख तय की गई है। 
 

Ajay kumar