कैराना उपचुनाव: कांग्रेस-रालोद गठबंधन से जयंत चौधरी हो सकते हैं उम्मीदवार

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 02:17 PM (IST)

सहारनपुर: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और कद्दावर मुस्लिम नेता इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस कैराना लोकसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार अवश्य उतारेगी।

मसूद ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर अवगत करा दिया है कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कैराना संसदीय सीट के तहत आने वाली पांच विधानसभा सीटों में से तीन पर दूसरे स्थान पर रही थी। 

उन्होंने कहा कि कैराना संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का कोई भी जनाधार नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा है कि यदि कांग्रेस रालोद गठबंधन के जयंत चौधरी को उम्मीदवार बनाता है तो कांग्रेस आसानी से यह सीट जीत लेगी। जयंत चौधरी के उम्मीदवार नहीं बन पाने की हालत में इमरान खुद भी इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

गाैरतलब है कि उत्तर प्रदेश की कैराना समेत चार लोकसभा सीटों तथा नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 28 मई को होंगे। मतदान 28 मई को और मतगणना 31 मई को होगी। 

Ajay kumar