28 मई को होंगे कैराना लोकसभा और नूरपूर विधानसभा उपचुनाव, 31 मई को मतगणना

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 06:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कैराना समेत चार लोकसभा सीटों तथा नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 28 मई को होंगे। 

निर्वाचन आयोग की ओर से आज दी गयी जानकारी के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना तीन मई को जारी होगी, जबकि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 मई होगी। नामांकन पत्रों की जांच 11 मई को और नाम वापस लेने की तारीख 14 मई होगी। मतदान 28 मई को और मतगणना 31 मई को होगी। 

जिन लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं उनमें कैराना (उत्तर प्रदेश), नागालैंड (नागालैंड) तथा पालघर सु. और भांद्रा गोंदिया (महाराष्ट्र) शामिल हैं। जिन राज्यों में विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं उनमें जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगनूर (केरल), पालूस कडेगांव (महाराष्ट्र), अमपति सु. (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली सु. (उत्तराखंड), नूरपुर (उत्तर प्रदेश) तथा महेशतला (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। 
 

Punjab Kesari