कानपुर: निर्माणाधीन इमारत गिरने से 12 मजदूरों की मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 03:38 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। शहर के जजमऊ इलाके में निर्माणाधीन 7 मंजिला इमारत गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई है। इमारत में 100 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे एससएपी ने 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है। हादसे के बाद हड़कंप मच गया है। राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर आर्मी पहुंच गई है। साथ ही घायलों के ईलाज के लिए दर्जनों एंबुलेंस भी मौजूद है। 

सपा नेता की थी इमारत
निर्माणाधीन इमारत सपा नेता महताब आलम की बताई जा रही है। इमारत में काम चल रहा था कि अचानक भरभराकर गिर गई जिसमें कई मजदूर फंस गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक अब तक 20 शव निकाले गए हैं।  

आसपास के मकानों को कराया जा रहा खाली
इमारत गिरने से आसपास के कई घरों में दरारें पड़ गई हैं। अन्य कोई हादसा न हो इसलिए इन घरों को खाली कराया जा रहा है। प्रशासन और आर्मी की तरफ से बचाव कार्य जारी है। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें