मतदान के अधिकार को लेकर करण जौहर ने ‘Koo’ पर फैलाई जागरूकता

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 03:07 PM (IST)

 

नई दिल्लीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने नागरिकों के मतदान अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भारत के एकमात्र बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘Koo App' का सहारा लिया है।

भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। इसे लेकर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo App पर पोस्ट किया, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मतदान हर मतदाता का अधिकार है। कल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और इस मौके पर मैं सभी को पहले से याद दिलाना चाहता हूं कि वोट देने के अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना न भूलें।"

हाल ही में करण जौहर कई सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहे हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच आयोजित होने जा रहे हैं। इन चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static