दिल दहलाने वाली वारदात: 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिल पति को उतारा मौत के घाट, 8 दिन बाद जंगल से हुआ पर्दाफाश!

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 09:19 AM (IST)

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासंगज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला के 9 बच्चे हैं और वह अपने पति के साथ पिछले कई वर्षों से कासगंज में रह रही थी।

क्या है पूरा मामला?
यह घटना कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के भरगैन कस्बे की है। मृतक का नाम रतिराम है, जो मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाना क्षेत्र के उलियापुर गांव का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी रीना और बच्चों के साथ काफी समय से भरगैन में रह रहा था। रतिराम 18 जून को अचानक लापता हो गया था। परिवार और गांव में उसकी तलाश शुरू हुई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 22 जून को उसका शव भरगैन के जंगल में एक ट्यूबवेल की कुंडी से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की हत्या
पुलिस जांच में सामने आया कि रतिराम की पत्नी रीना के गांव के ही एक युवक हनीफ से अवैध संबंध थे। जब रतिराम को इस बारे में पता चला और उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। हत्या के बाद रीना और हनीफ मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और एसओजी तथा सर्विलांस टीम की मदद से दोनों को दरियावगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म
पुलिस पूछताछ में रीना और हनीफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मिलकर रतिराम की हत्या की और उसका शव जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि किसी और की भी इसमें संलिप्तता हो तो उसे भी सामने लाया जा सके।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि इतने बच्चों की मां द्वारा इस तरह की घिनौनी वारदात को अंजाम देना बहुत ही दुखद और हैरान करने वाला है। पुलिस इस केस को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static