राज्यसभा में गूंजा कासगंज हिंसा मामला, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2018 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः कासगंज हिंसा काे लेकर शुक्रवार काे राज्यसभा में जाेरदार हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को विपक्षी दलों की बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में जिन मसलों पर चर्चा हुई उनमें तीन तलाक बिल के साथ सुप्रीम कोर्ट के जजों का विवाद व कासगंज दंगे शामिल थे। सोनिया ने कहा था कि सांप्रदायिक हिंसा के साथ, घृणा की विचारधारा, जातिगत उन्माद को रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट रहना होगा। सभी को संवैधानिक दायित्वों के प्रति सजग रहना होगा।

क्या है कासगंज मामला?
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने बाइक पर निकली तिरंगा यात्रा पर पथराव किया जिसके बाद हिंसा भड़क गई। हिंसा में चंदन नाम के युवक की मौत हो गई। कासगंज के जिलाधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा की कोई परमीशन नहीं ली गयी थी।