दिल्ली में फिर से केजरीवाल, कांग्रेस-बसपा का सूपड़ा साफ

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 04:20 PM (IST)

लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। कुल 70 सीटों पर हुए मतदान में ‘आप’ को 60 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं वहीं उनकी चिर प्रतिद्वंदी बीजेपी को 8 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। हालांकि कुछ घंटों के रुझानों में बीजेपी 20 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना चुकी थी लेकिन इसे बरकरार नहीं रख पाई। 
PunjabKesari
कांग्रेस-बसपा का सूपड़ा साफ 
2015 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी इस बार भी उसका सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं बात करे हुजन समाज पार्टी की तो उसे भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस की तरह बसपा के भी सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। 

अखिलेश यादव ने दी जीत की बधाई 
केजरीवाल की जीत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं व धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलाने वालों के खिलाफ  हैं। ये देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत व स्वस्थ संदेश भी है।’ काम बोलता है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static