डिप्टी CM केशव मौर्य ने रामायण देखते हुए फोटो किया ट्वीट, लोगों ने कहा-कुछ तो शर्म करो

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 03:38 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। सरकार द्वारा अकस्मात की गई घोषणा के बाद देश के विभिन्न शहरों में रह रहे मजदूर वर्गों पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग अपने अपने गांव की ओर पैदल ही निकल पड़े हैं। इन मजदूरों की मदद की बजाय उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य घर में बैठकर रामायण सीरियल का आनंद ले रहे हैं। 

केशव मौर्य ने अपने ट्वीटर पेज पर रामायण देखते हुए फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है-
‘‘सीता राम चरित अति पावन, मधुर सरस अरु अति मन भावन।
पुनि पुनि कितनेहू सुने सुनाये, हिय की प्यास भुजत न भुजाये।

लखनऊ आवास पर डीडी नेशनल पर प्रसारित हो रहे रामायण धारावाहिक को देखकर बचपन की सभी यादें ताजा हो गई। ‘भारत’ सरकार द्वारा पुन: ‘रामायण’ को प्रसारित करने के लिए बहुत बहुत आभार।

 



लोगों ने किया ट्रोल
सोसल मीडिया पर जैसे ही केशव मौर्य की ये तस्वीर वायरल हुई लोगों ने उन्हें ट्रोल करके खूब भरी खोटी सुनाई। लक्ष्मण यादव ने कहा, ‘

Ajay kumar