यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह के समर्थन में उतरी क्षत्रिय युवा वाहिनी, कहा- 4000 बुलडोजर लेकर जंतर-मंतर पर उतरेंगे कार्यकर्ता

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 10:18 PM (IST)

गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के बीच का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहां महिला पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरी आए हैं तो वहीं अब क्षत्रिय युवा वाहिनी ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन का ऐलान कर दिया है। क्षत्रिय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक अमित सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत और खाप पंचायतों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो बीजेपी सांसद का अपमान न करें। अन्यथा क्षत्रिय युवा वाहिनी के कार्यकर्ता 4 हजार बुलडोजर लेकर जंतर मंतर पर धरना देने को मजबूर होंगे।

पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए 90 दिन का पूर्ण समय देना चाहिए
शहर के गांधी पार्क में मंगलवार को क्षत्रिय युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक अमित सिंह ने कहा कि महिला पहलवानों की मांग पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को भारतीय संविधान और न्यायालय पर भरोसा रखते हुए एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस को निष्पक्ष जांच के लिए 90 दिन का पूर्ण समय देना चाहिए।

PunjabKesari

राजनैतिक दलों के साथ मिलकर राजनीति कर रहे जाट व खाप पंचायतें
अमित सिंह ने कहा कि इस मामले में जाट व खाप पंचायतों के लोग राजनैतिक दलों के साथ मिलकर राजनीति कर रहे हैं। जिससे पुलिस की निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है। अमित सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के ऊपर यह लोग अराजकता फैला कर दबाव बनाना चाहते हैं। पहलवान जबरदस्ती जंतर मंतर से तमाम देश विरोधी ताकतों के साथ में अराजकता फैला रहे हैं और इस लड़ाई को खाप और जाट का रूप दे दिया गया है। उन्होने कहा कि जांच में बृजभूषण दोषी मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन इस मसले को जातियों के आधार पर बांटना न्याय संगत नहीं है।

PunjabKesari

...तो क्षत्रिय युवा वाहिनी 4 हजार बुलडोजर के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी
अमित सिंह वे चेतावनी दी कि अगर खाप पंचायतों के लोग धरना स्थल से नहीं गए तो क्षत्रिय युवा वाहिनी 4 हजार बुलडोजर के साथ दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी और जंतर मंतर पर धरना देगी। उन्होने गृह मंत्रालय व भारत सरकार से अपील की है कि प्रकरण की बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच कराई जाए और इस प्रकरण में जो भी दोषी हो उसको दंडित किया जाए। बैठक में संजय सिंह, अंकू सिंह, महेंद्र सिंह, प्रोफेसर शेर बहादुर सिंह, जंगली सिंह, केबी सिंह, कमल सिंह, दिवाकर सिंह, राज मंगल सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय युवा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

PunjabKesari

मंच पर थप्पड़ खाने वाले पहलवान ने भी किया समर्थन
गोंडाः डब्लूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर जहां एक तरफ अंतर्राष्ट्रीय रेसलर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं वहीं झारखंड के रांची शहर में कुश्ती के मंच पर बजभूषण शरण सिंह से थप्पड़ खाने वाले पहलवान मशून यादव ने उनका समर्थन किया है। मशून यादव का कहना है कि मुझे थप्पड़ मारने का जो विडियो वायरल किया गया था वह हमारे नेताजी को बदनाम करने की कोशिश की गई थी। मेरी अनुशासनहीनता पर उन्होने मुझे थप्पड़ मारा था। मशून यादव ने कहा कि भविष्य में भी अगर मैं गलती करता हूं तब भी वह हमें जिस तरह से समझाना चाहें हम स्वीकार करेंगे। नंदिनी महाविद्यालय के प्रशिक्षण केंद्र में कुश्ती के दांव पेंच सीख रहे मशून यादव ने सोमवार को कहा कि लोग नेताजी का थप्पड़ मारना देख रहे हैं लेकिन जितना प्यार और स्नेह वह हर 1 बच्चे से करते हैं वह किसी को भी नहीं दिखाई दे रहा है। मशून ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह कभी किसी भी पहलवान में भेदभाव नहीं करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static