हरिद्वारः हरकी पौड़ी पर आकाशीय बिजली का कहर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 03:26 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवार रात भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने इस कदर अपना रौद्र रूप दिखाया कि चारों तरफ तबाही मच गई। हरकी पौड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान हो गया। इन तस्वीरों में बर्बादी के मंजर का अंदाजा लगाया जा सकता है।
PunjabKesari
हरिद्वार में सोमवार रात भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। इसके कारण हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड के पास ट्रांसफार्मर सहित दीवार ध्वस्त हो गई। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई।
PunjabKesari
वहीं घटना का सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थितियों का जायजा लिया। हालांकि घटना के समय आसपास किसी के न होने के कारण किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
PunjabKesari
बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश ने कई जिलों में तबाही मचाई हुई है। बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static