लखनऊ एयरपोर्ट पर रडार सर्विस फेल, 16 फलाइट्स की लैंडिंग प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 12:43 AM (IST)

नई दिल्ली: लखनऊ हवाई अड्डे पर तकनीकी खराबी के कारण आज शाम से विमानों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गयी है। हवाई अड्डे पर वीओर वीएचएफ ऑमनी डायरेक्शनल रेडियो रेंज) सिस्टम खराब होने के कारण शाम पाँच बजे के बाद से न तो काई विमान लैंड कर सका है न ही टेकऑफ कर सका है। 

हवाई अड्डा निदेशक वी.पी. श्रीवास्तव ने फोन पर बताया कि इंजीयरिंग टीम गड़बड़ी ठीक करने का प्रयास कर रही है। यह पूछे जाने पर कि हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही कब से शुरू हो पायेगी, उन्होंने कोई निश्चित समय सीमा बताने में असमर्थता जाहिर की। 

उन्होंने बताया कि शाम 4.30 बजे तकनीकी गड़बड़ी का पता चला और शाम पाँच बजे तक हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन हुआ। शाम 4.51 बजे अंतिम विमान का परिचालन किया गया। इस बीच दिल्ली समेत देश के दूसरे हवाई अड्डों से लखनऊ जाने वाली सभी उड़ानें फिलहाल रद्द कर दी गयी हैं। 



                 PunjabKesari 




          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static