Lucknow News: तीन स्टेशनों पर बम की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में सूचना निकली झूठी

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 08:10 AM (IST)

Lucknow News: लखनऊ के तीन प्रमुख स्टेशनों पर रविवार को बम की झूठी अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया। रविवार को डायल 112 आपातकालीन सेवा को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर बम रखा गया है। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने शुरू की जांच, बम का कोई सुराग नहीं मिला
मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों को तत्काल सतर्क कर दिया गया। बम निरोधक विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर भेजी गईं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर सभी तीन स्टेशनों की गहन तलाशी ली, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

अफवाह थी बम की धमकी, पुलिस अब आरोपी को तलाश रही
अधिकारियों ने पुष्टि की कि बम की धमकी केवल एक अफवाह थी। घटनास्थल से कोई भी खतरनाक सामान बरामद नहीं हुआ। अब पुलिस उस फोन नंबर का पता लगा रही है, जिससे यह फर्जी कॉल की गई थी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज कर दी है और जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है।

इस घटना ने लखनऊ के प्रमुख स्टेशनों पर एक समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना दिया था, लेकिन अंततः यह मामला केवल एक झूठी अफवाह साबित हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static