पेड़ कटाई या जानलेवा लापरवाही? बिना चेतावनी सड़क पर बांधी रस्सी से डिलीवरी ब्वॉय की कटी गर्दन, दर्दनाक मौत से हिला शहर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:40 AM (IST)

Lucknow News: लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। जहां वृंदावन सेक्टर-9 में 24 साल के डिलीवरी बॉय अनुज कश्यप की सड़क पर बंधी रस्सी में गर्दन फंसने से मौत हो गई। यह रस्सी नगर निगम द्वारा पेड़ों की कटाई के दौरान ट्रैफिक रोकने के लिए बांधी गई थी।
क्या हुआ था हादसे के समय?
नगर निगम के कर्मचारी इलाके में पेड़ों की कटाई का काम कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने एक पेड़ से करीब 100 मीटर दूर एक खंभे तक रस्सी बांध दी, ताकि वहां से कोई वाहन ना गुजरे। लेकिन ना तो वहां कोई साइन बोर्ड था, ना ही सुरक्षा संकेत, और ना ही कोई कर्मचारी तैनात था जो लोगों को सावधान कर सके। इसी दौरान अनुज कश्यप, जो एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करते थे, अपनी तेज रफ्तार बाइक से ऑर्डर देने जा रहे थे। उन्हें जल्दबाजी में सड़क पर बंधी रस्सी दिखाई नहीं दी। उनकी गर्दन रस्सी में बुरी तरह फंस गई, जिससे उनका हेलमेट उछलकर दूर गिरा और वे सड़क पर जोर से गिर पड़े।
मदद की जगह भगदड़!
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि पेड़ काट रहे कर्मचारी अनुज को तड़पता छोड़कर मौके से भाग निकले। हादसे के कुछ समय बाद कुछ राहगीरों ने उन्हें देखा और तुरंत PGI के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोग नाराज, नगर निगम पर सवाल
इस हादसे के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया। स्थानीय लोगों ने नगर निगम की घोर लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बिना किसी चेतावनी या सुरक्षा उपायों के सड़क पर रस्सी बांध देना सीधी हत्या के बराबर है। उन्होंने मांग की है कि आगे ऐसी लापरवाही दोहराई ना जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीजीआई थाने के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। अनुज के परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है।