फर्जी मार्कशीट से UP पुलिस में नौकरी का बड़ा खेल! पति ने छुपाई असली उम्र, लखनऊ में पत्नी ने दर्ज कराई FIR

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:56 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए यूपी पुलिस में नौकरी हासिल की थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला का आरोप – उम्र छुपाकर पाई नौकरी
मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत करने वाली महिला का नाम नूरशबा है, जो लखनऊ के जानकीपुरम इलाके की रहने वाली है। नूरशबा ने पुलिस को बताया कि उसके पति महताब आलम ने वर्ष 2006 की पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए अपनी हाईस्कूल की मार्कशीट में हेरफेर की थी। महिला का दावा है कि महताब की असली उम्र भर्ती के लिए तय मानकों से ज्यादा थी, लेकिन उसने मार्कशीट में जन्मतिथि बदलकर उम्र कम दिखा दी, जिससे वह भर्ती के लिए योग्य नजर आया और सिपाही की नौकरी हासिल कर ली।

मार्कशीट की जांच के लिए बोर्ड को भेजा जाएगा पत्र
नूरशबा का कहना है कि महताब की मार्कशीट की सच्चाई बलिया जिले के नीरपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा परिषद, वाराणसी से पुष्टि की जा सकती है। महिला की शिकायत के आधार पर चिनहट थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोपी महताब आलम फिलहाल मल्हौर में तैनात है।

पुलिस की प्रतिक्रिया
चिनहट थाने के इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला से जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं। शिक्षा विभाग से भी महताब आलम की मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों की सत्यता की जानकारी मांगी गई है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static