Mahoba News: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से ठगी करने वाले 5 शातिर गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 08:35 AM (IST)

Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गुरूवार को ई -कामर्स द्वारा कम्पनी से करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले पांच शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 216 स्मार्ट टीवी, 6 एसी, 4 वाशिंग मशीन सहित कोई डेढ़ करोड़ कीमत का सामान बरामद किया है। इसके अलावा हेरा फेरी की घटनाओ में प्रयुक्त 240 सिम कार्ड, 24 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप, थम्भ मशीन आदि भी बरामद किए गए हैं।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि एक सूचना के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस,स्वॉट व सर्विलांस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करके 5 शातिर जालसाजों को शहर के विभिन्न स्थानो से दबोचा। जिनके द्वारा विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों अमेजन, फ्लिपकार्ट इत्यादि से करोड़ो रुपयों की धोखा-धड़ी करके धनअर्जित किया जाता था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए जालसाज जिले में काफी समय से इस प्रकार की हेराफेरी मे सक्रिय थे। कार्य शैली के मुताबिक वह पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर फर्जी नाम पतों से आनलाइन एकाउंट बनाते थे और फिर इन्हीं एकाउंट का प्रयोग कर उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के महंगे डिजिटल सामग्री टीवी, एसी, वाशिंग मशीन इत्यादि की खरीदारी की जाती थी।

5 शातिर जालसाज गिरफ्तार, करोड़ों का माल बरामद
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि जब उनके द्वारा किया गया आडर्र प्राप्त हो जाता था तो फिर वह लोग इनमें तकनीकी खराबी बताकर आडर्र को रद्द कर देते थे। इस प्रकार रद्द किए गए आडर्र का मूल्य उनके खातों में क्रेडिट हो जाता था। इस कार्य में वह प्री-एक्टीवेटेड सिम व फर्जी ई-मेल आई.डी. का प्रयोग करते थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए सभी जालसाज नई उम्र के लडके हैं। इनमें उमाशंकर (22),अजयपाल , लवकेश विश्वकर्मा , आकाश अहिरवार (19) और रविन्द्र (30) कोतवाली महोबा के निवासी है। अभियुक्तों को आईपीसी की धारा406/419/420/467 / 468/ 471/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया है। 

Content Editor

Anil Kapoor