UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 25 IAS अधिकारियों के तबादले

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 05:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में विशेष सचिव भावना श्रीवास्तव को विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया है। 

प्रवक्ता के अनुसार आगरा के मुख्य विकास अधिकारी नागेन्द्र प्रताप को विशेष सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर नियुक्त किया गया है जबकि मथुरा के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाकर भेजा गया है। 

प्रवक्ता ने बताया कि कासगंज के जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वह राजेन्द्र प्रताप सिंह की जगह लेंगे जिन्हें कासगंज का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। कल रात जारी तबादला सूची में 16 संयुक्त मजिस्ट्रेट को विभिन्न जिलों मंे मुख्य विकास अधिकारी बनाकर भेजा गया है।