टिकट कटने से नाराज मेनका गांधी के प्रतिनिधि ने की बगावत

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 07:03 PM (IST)

पीलीभीत(विकास सक्सेना): यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए खुद को प्रबल दावेदार मान रहे कई बीजेपी नेताओं का टिकट कट गया है। जिन नेताओं का टिकट कटा है वह पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। पीलाभीत के बरखेडा से किशन लाल राजपूत को टिकट दिए जाने से नाराज केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रतिनिधि जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद ने पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू की है। प्रवक्तानंद ने राष्ट्रीय नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने फैसले पर हैरानगी जाहिर करते हुए कहा है कि पता नहीं ऐसे व्यक्ति को नेतृत्व ने कैसे टिकट दे दिया। 

बीजेपी के हर कार्यक्रम में निभाई सक्रिय भागीदारी
प्रवक्तानंद ने कहा कि वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप में कार्य करते रहे हैं। भाजपा का जो भी कार्यक्रम हुआ उसमें उन्होंने सक्रिय भागीदारी की थी। चाहे वह परिवर्तन यात्रा हो अथवा महिला सम्मेलन या फिर भी युवा सम्मेलन रहा हो। सभी में उन्होंने सक्रिय भागीदारी की थी। वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रुप में पांच साल सक्रिय रहे। इसके बावजूद उनका टिकट काटकर हाल में पार्टी में शामिल हुए किशन लाल राजपूत को दिया गया है। 

निर्दलीय चुनाव लडऩे का भरा दम 
स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि वह विषम परिस्थितियों में पार्टी को मजबूत करने में लगे रहे लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटकर ऐसे व्यक्ति को दे दिया जिसके बारे में सब लोग जानते हैं। उनका कहना था कि वह अब जनता के हैं, जनता चाहेगी तो वो निर्दलीय चुनाव लडेंग़े। वहां मौजूद समर्थकों ने कहा कि वो स्वामी जी के साथ हैं और उनको तन मन धन से चुनाव लड़ाएंगे। वहां मौजूद समर्थकों ने कहा हमारी ताकत आप नामांकन के समय देखना भाजपा को दिखा देंगे कि निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव जीत सकता है। 

कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
आवास विकास कॉलोनी स्थित स्वामी प्रवक्तानंद के आवास पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने आधी रोटी खाएंगे प्रवक्तानंद को जितायेंगे, ‘बरखेडा का विधायक कैसा हो, स्वामी जी जैसा हो’ जैसे नारे लगाते रहे। देखते देखते आवास विकास कॉलोनी परअच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई। कार्यकर्ता और समर्थक उनको सहयोग करने के लिए आश्वस्त करते रहे। बिना किसी पूर्व अनुमति के हो रही सभा में कार्यकर्ता जोश में उनके समर्थन में नारे लगाते रहे। 

आचार संहिता का उल्लंघन
इस दौरान स्वामी प्रवक्तानंद व मेनका समर्थक प्रशासन के नाक तले खुलेआम अचार संहिता का उलंघन करते नजर आए।  

बगावत से बीजेपी को होगा नुक्सान
चुनाव के समय इस तरह बीजेपी के खिलाफ शुरू हुई बगावत से पार्टी को काफी नुक्सान पहुंचा सकती है। फिलहाल भाजपा में बरखेडा से बगावत शुरु हो गई है। यह आग अन्य विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को भी झुलसा सकती है। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें