मेनका ने वोटरों को फिर धमकाया, कहा- कोई 'D' कैटेगरी में वोट न करे

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 12:27 PM (IST)

सुल्तानपुरः मुस्लिम वोटरों को धमकाने के बाद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक और विवादस्पद बयान सामने आया है। मेनका गांधी ने कहा कि जिस गांव में हम हारते हैं उसे हम डी कैटेगरी में रखते हैं और वहां हम काम नहीं करवाते, इसलिए 'डी' कैटेगरी में कोई वोट न करें।

दरअसल, एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि पीलीभीत में जब वह सांसद थी तो उन्होंने वोट देने वालों की क्राइटेरिया तय कर रखा था। हर गांव में मापदंड ये रखा कि हम A-B-C-D कैटेगरी तय करते हैं। जिन गांवों में 80 फीसदी वोट मिला वो A श्रेणी,  जिसमे 60 फीसदी वोट मिले वो B श्रेणी,  जहां 50 फीसदी मिले उसे C कैटेगरी में रखा गया। जहां पर 50 फीसदी से कम और हम हारे वो D कैटेगरी में आता है।''

मेनका ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला काम ए कैटेगरी वालों का होता है। जब उनका काम समाप्त हो जाता है तो  बी श्रेणी वालों का नम्बर आता है। इसी तरह बी श्रेणी वालों का काम समाप्त होने के बाद 'सी' वालों का नम्बर आता है। समझ गए आप? ये आपके ऊपर है कि आप किस श्रेणी में आना चाहते हैं। तो यही कहना चाहूंगी कि कोई डी कैटेगरी में न आए। 

 

Ruby