UP: नकल करते कैमरे में कैद हुए 10वीं के स्टूडेंट्स, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 12:24 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को यूपी के बलिया में कुछ स्टूडेंट्स गणित के पेपर में एक-दूसरे की कॉपी करते हुए कैद हुए। वहीं, कुछ अन्य प्रश्नों का जवाब किताब से नकल करते हुए पकड़े गए। कुछ ऐसा ही मामला मथुरा के राधा गोपाल हायर सेकेंडरी स्कूल में भी सामने आया। यहां नकल माफिया एग्जाम हॉल में घुस कर गणित के पेपर में बच्चों को चिट (पर्ची) दे रहा था। बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। पिछले साल मथुरा के एक स्कूल में बोर्ड एग्जाम के दौरान कॉपी पास करते हुए सैकड़ों परीक्षार्थी कैमरे में कैद हुए थे।

गौरतलब है कि पिछले साल बिहार में आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर सामूहिक नकल का पर्दाफाश हुआ था। साल 2016 में इंटर आर्टस की टॉपर रूबी राय घोषित की गई थी। टॉपर बनने के बाद मीडिया ने जब रूबी राय से सवाल पूछे तो कैमरे के सामने रूबी ने जो कुछ कहा, उसने परीक्षा की पूरी पोल खोलकर रख दी। यह बात भी उजागर हुई कि न केवल आर्ट्स, बल्कि साइंस के टॉपर की भी उत्तरपुस्तिकाओं में छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में पुलिस ने बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह, उनकी पत्नी व प्रदेश में सत्तासीन पार्टी जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा, बीएसईबी के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा, वैशाली जिला स्थित विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय सहित करीब तीन दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था।