माया का सपा-कांग्रेस पर निशाना, कहा- गठबंधन का उद्देश्य करारी हार से बचना

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 08:37 AM (IST)

इलाहाबाद:बसपा प्रमुख मायावती ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी सपा ने राज्य में ‘जंगलराज फैला रखा है’ और इस विधानसभा चुनाव में ‘करारी हार’ से बचने के लिए उसने कांग्रेस के साथ एक ‘अवसरवादी’ गठबंधन किया है। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी के राज्य में सत्ता में आने पर ‘गुंडों, माफिया और साम्प्रदायिक तत्वों’ को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। उन्होंने यहां पास के सोरांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी शासन ने राज्य मेें जंगलराज ला दिया है जहां जिसकी लाठी उसकी भैंस है। अब करारी हार के भय से उस पार्टी ने कांग्रेस के साथ एक अवसरवादी गठबंधन कर लिया है जिसने पिछले चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल किया था। बसपा सुप्रीमो ने दावा किया कि यह गठबंधन भाजपा के इशारे पर हुआ है क्योंकि उन सभी को हमारी पार्टी के राज्य की सत्ता में आने की चिंता है।

मुलायम ने पुत्र मोह में शिवपाल को किया अपमानित
मायावती ने दावा किया कि सपा में पारिवारिक कलह अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुलायम ने अपने पुत्र अखिलेश के मोह में अपने भाई शिवपाल को कई बार अपमानित किया और यह अंतर्विरोध विधानसभा समाप्त होने पर सामने आना तय है। उन्होंने कहा कि मैैं इसलिए सभी लोगों से आग्रह करूंगी कि वे सपा-कांग्रेस गठबंधन से प्रभावित नहीं हों। इस अवसरवादी गठबंधन के पक्ष में डाले गए वोट से अंतत: भाजपा को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि बसपा हमेशा ही सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है। जब भी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई है यह दिखा भी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी सरकार बनने पर गुंडा, माफिया और साम्प्रदायिक तत्व सलाखों के पीछे हों जिनका वर्तमान में बोलबाला है।