मायावती के आरोप पर भड़का चुनाव आयोग, कहा-EVM से छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 20 का आंकड़ा भी न छू पाने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के बयान पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जताई है। मायावती के चुनाव में ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के साथ छेड़छाड़ वाले बयान की चुनाव आयोग ने निंदा की। चुनाव आयोग ने बयान जारी करते हुए ईवीएम के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की संभावना से साफ इनकार किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि मायावती का आरोप बेबुनियाद है। चुनाव में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ का सवाल ही नहीं है। 

आपको बता दें कि चुनाव में शर्मनाक हार को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर ईवीएम पर ही सवाल उठा दिया था। मयावाती ने कहा कि मुसलमानों का वोट भाजपा को किसी कीमत पर नहीं मिल सकता, ऐसे में ईवीएम के साथ वोटिंग में जरूर कोई न कोई धांधली हुई है। मायावती ने ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से वोट मतदान करवाने की प्रक्रिया को ज्यादा कारगर और भरोसेमंद बताया है।