मायावती के नकदी बांटने की घोषणा चुनाव आचार संहिता का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन: भाजपा

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 05:38 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश की सत्ता में काबिज होने पर गरीब तबके को नकदी बांटने की घोषणा से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुये चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। 

भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बसपा सुप्रीमो नकदी बांटने का एलान कर खुलेआम मतदाताओं को घूस देने की पेशकश कर रही हैं जो आदर्श चुनाव संहिता का सरासर उल्लघंन है। चुनाव आयोग को मायावती के बयान को संजीदगी से लेना चाहिए और अविलंब जरूरी कार्रवाई करनी चाहिये। 

भाजपा नेता ने दावा किया कि मायावती ने स्वीकार कर लिया है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है और इसीलिए उन्होंने भाजपा को रोकने के लिये बसपा को वोट देने की अपील की। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें