मायावती ने देशवासियों को दी ईद की बधाई, कहा-गरीब पड़ोसी को कतई न भूलें

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 12:38 PM (IST)

लखऩऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। मायावती ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद का पवन पर्व आया है। ईद-उल-फित्र की सभी देशवासियों को दिली मुबारक और शुभकामनायें। 

मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पवित्र रमज़ान में 1 माह की इबादत के बाद अब ईद-उल-फित्र, जिसकी खासकर सभी मुस्लिम भाई-बहनों को दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। जिस तरह आपने लॉकडाउन के नियमों पर अमल करते हुए रमजान बिताया, उसी प्रकार आप ईद भी मनाएं व अपनी इस खुशी में अपने गरीब पड़ोसी को उसके खुशी के हक को कतई न भूलें।’’

बसपा सांसद रितेश पांडे ने भी दी देशवासियों को ईद की बधाई 
मायावती के अलावा बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने भी ईद की बधाई दी, उन्होंटे ट्वीट कर कहा, ‘‘ईद-उल-फि़तर  के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। ईद का त्यौहार करुणा और एकता का प्रतीक है 7 इस साल की ईद उन सभी के नाम जो इस महामारी के कारण गंभीर मुसीबतों का सामना कर रहे हंै।’’

अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली ने भी दी ईद की बधाई 
अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, ‘कोई भी त्यौहार चाहे ईद हो या दिवाली इस सोच के साथ समाज में खुशियाँ नहीं ला सकती है कि धर्म मानव जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। इसी के साथ दानिश अली ने ईद की मुबारक बाद देते हुए कहा कि हम ईद और दिवाली मुबारक कहते रहे हैं और आगे भी कहते रहेंगे।’

 

Ajay kumar