मायावती का चुनावी आगाज, विपक्षी पार्टियों पर बोला जोरदार हमला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 02:16 PM (IST)

मेरठ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से चुनावी आगाज किया है। मेरठ में आयोजित बसपा की रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने एक एक करके विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले मायावती ने रैली में शामिल होने के लिए हेलीकाप्टर से रैली स्थल पर पहुंची। मायावती ने कहा कि जातिवादी ताकतों को कमजोर करना उनका मकसद है।

बीजेपी नहीं पूरे किए अपने चुनावी वादे
मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने काफी वादे किए थे लेकिन केंद्र में सरकार बनने के इतने दिन बाद भी उनके एक चौथाई वादे भी नहीं पूरे किए हैं। अपने वादों से जनता का ध्यान बांटने के लिए इन्होंने सपा सरकार के साथ मिलकर तरह तरह की नाटकबाजी की है। कभी सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर तो कभी लव जिहाद के नाम पर जनता का ध्यान बांटा है। 

मायावती के बोल-
-रैली में आए लोगों का हार्दिक आभार भी जताया।
-बीएसपी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है।
-सपा सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से असफल रही है। 
-मायावती ने जनता से अपील की कि वह अपना कीमती वोट भाजपा व सपा-कांग्रेस गठबंधन को अपना वोट कदापि न दें। 
-सपा सरकार में यूपी में फैला जंगलराज।
-बीएसपी को पूर्ण बहुमत से लाएं।
-यूपी में बीजेपी का कोई सीएम चेहरा नहीं।
-मुलायम ने पुत्रमोह में शिवपाल को किया अपमानित।
-शिवपाल के लोग अंदर ही अंदर लेगें अखिलेश से बदला।
-बीजेपी शासित प्रदेशों में दलितों पर हो रहे हैं अत्याचार।
-केंद्र सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश व्याप्त है। 
-कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए कर रही गठबंधन।
-बीजेपी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए।
-बिना तैयारी के ही ले लिया नोटबंदी का फैसला।
-जनता का अरबों रुपया हो रहा चुनाव प्रचार में खर्च।
-जनहित के कार्यों में नहीं खर्च हो रहा पैसा।
-सपा सरकार में आतंक का माहौल।
-लखनऊ मेट्रो की शुरुआत बसपा सरकार में हुई।
-एक चौथाई काम भी बीजेपी सरकार ने नहीं किया।
-बीएसपी गरीबों के विकास, उत्थान का काम करती है।
-बीएसपी की योजनाओं का नाम सपा सरकार ने बदला।
-सपा और बीजेपी की चल रही है मिली भगत।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें